पौड़ी गढ़वाल। शनिवार को थाना लक्ष्मणझूला पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिग पुत्री बिना बताये घर से चली गयी है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला में मु0अ0सं0-17/2024, धारा- 363 भा0द0वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने नाबालिग गुमशुदा को तत्काल सकुशल बरामद करने के दिये थे निर्देश। तत्काल प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को टीम गठित कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं कुशल सुरागरसी पतारसी व सर्विलान्स की मदद से गुमशुदा नाबालिग लड़की को सोलन, हिमाचल प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया। उक्त गुमशुदा नाबालिग द्वारा पूछताछ में बताया कि वह घर से नाराज होकर हिमाचल प्रदेश चली गयी थी।