कोटद्वार(ब्यूरो)। सोहराब गेट डिपो की कोटद्वार से मेरठ जा रही बस के परिचालक को बीती रात जनपद बिजनौर के नजीबाबाद रोडवेज बस स्टैंड के सामने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लूटी लिया। बदमाश बस परिचालक से कैश से भरा बैग लूटकर मौके से फरार हो गए। बैग 41 हजार रुपए की नगदी बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार से मेरठ जा रही सोहराबगेट डिपो की बस संख्या यूपी 78 जेएन 7534 जैसे ही नजीबाबाद बस स्टैंड के सामने आकर रुकी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश बस परिचालक सुनील कुमार के हाथ से कैश का थैला छीनकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में उनका पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आए। सोहराब गेट डिपो की यह बस रात करीब 12:40 पर कोटद्वार से मेरठ के लिए रवाना हुई थी।