विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल में रविवार को ‘श्रीनगर के सितारे – टैलेंट हंट 2025’ के फाइनलिस्ट प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर महापौर आरती भंडारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि “श्रीनगर की धरती सदैव से प्रतिभाओं से समृद्ध रही है। यह मंच न सिर्फ बच्चों को अपनी कला दिखाने का अवसर देगा, बल्कि श्रीनगर के हुनर को नई पहचान भी दिलाएगा।”
महापौर आरती भंडारी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक 08 नवंबर को सायं 7.30 बजे आवास विकास मैदान में अवश्य पहुंचे और इन उभरते सितारों का उत्साहवर्धन करें। उन्होंने कहा कि “इन बच्चों की मेहनत, लगन और आत्मविश्वास ही श्रीनगर का भविष्य है। आइए, हम सब मिलकर इनके उत्साह में चार चांद लगाएं।”
‘श्रीनगर के सितारे’ सिंगिंग एंड डांसिंग प्रतियोगिता में फाइनल राउंड तक पहुंचे प्रतिभागी इस प्रकार हैं –
गायन वर्ग में :
यश मिश्रा, अनुपम बर्थवाल, धैर्या बोठियाल, आंशिक पंवार, सौमिल बर्थवाल, शिप्रा
नृत्य वर्ग में :
प्राची बिष्ट, अनुष्का सेमवाल, सचिन पटवाल, सोनाली डोभाल, तनुज और शान्वी
बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2025 के उपलक्ष में आयोजित यह आयोजन शहर में सांस्कृतिक उत्सव का नया आयाम जोड़ने जा रहा है। नगर निगम श्रीनगर के द्वारा हो रहे इस भव्य कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ सैकड़ों दर्शकों के पहुंचने की संभावना है।
मेयर आरती भंडारी ने कहा कि “श्रीनगर के युवा और बच्चे आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं। ‘टैलेंट हंट’ जैसे मंच उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और कला को दिशा देने का शानदार अवसर है।”
श्रीनगर एक बार फिर तैयार है — अपने हुनर, अपनी धुन और अपने नृत्य से रोशन होने के लिए।
“श्रीनगर के सितारे” — जहाँ हर प्रतिभा बनेगी पहचान