विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। अस्पताल के ओटी परिसर में हुए इस कार्यक्रम में एनेस्थिसिया विभाग के प्रोफेसर एवं पूर्व एमएस डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने सभी डॉक्टर्स व ओटी स्टाफ के साथ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हवन यज्ञ किया। इस अवसर पर ओटी में प्रयुक्त होने वाले यंत्रों और उपकरणों की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
इस मौके पर डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृजन और तकनीक का देवता माना जाता है। चिकित्सा के क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों की सुरक्षा और उत्तम उपयोग हेतु इनकी पूजा हमारे लिए आस्था और परंपरा दोनों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा पूजा हमें अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहने और समाज की सेवा करने की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम में समस्त विभागों के संकाय सदस्य, चिकित्सक व सपोर्टिंग स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर सभी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की भी प्रार्थना की। कार्यक्रम में एनेस्थिसिया विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सत्येंद्र यादव, डॉ. वंदना गहरवाल, डॉ. मनीष, डॉ. सपना, डॉ. शिवानी, डॉ. आशीष, डॉ. दर्शन, डॉ. कमलजीत, डॉ. रचना, डॉ. रोहित, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. नवज्योति बोरा, अस्थि रोग विभाग के डॉ. आलोक सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, कर्मचारी व स्टाफ मौजूद रहे। वहीं बेस अस्पताल में पेयजल विभाग, विद्युत विभाग, संचार विभाग के कर्मचारियों ने भी विश्वकर्मा पूजा कर अपने औजारों की पूजा-अर्चना की। पेयजल विभाग की ओर से सोहन बर्त्वाल, त्रिलोक रावत, सतीश तिवाड़ी, चन्द्री आदि मौजूद रहे। विद्युत विभाग में प्रमोद पंवार के नेतृत्व में पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।