विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। श्रीनगर क्षेत्र में बढ़ती सुविधाओं को देखते हुए जनसंख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है जिसके कारण से समय-समय पर बिजली की समस्या बनी रहती थी इस समस्या से निजात पाने के लिए उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधानसभा के स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने समस्या के समाधान हेतु श्रीनगर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की 5 एमबीए क्षमता को बढ़ाते हुए अब इसकी क्षमता 8 एमबीए करवा दी है जिससे आने वाले समय में घस्या महादेव, श्रीनगर बाजार क्षेत्र, डांग, बिलकेदार आदि क्षेत्र को प्रति वर्ष बढ़ती जनसंख्या के प्रतिशत दर को देखते हुए आने वाले 5 सालों तक बिजली से संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगी।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता जीएस रावत का कहना है कि जिस प्रकार से श्रीनगर क्षेत्र में जनसंख्या की वृद्धि हो रही है उस अनुसार आने वाले लगभग 5 वर्षों तक बढ़ते कनेक्शनो के कारण ट्रांसफार्मर पर कोई असर नहीं पड़ेगा , ई. जीएस रावत ने बताया कि लगभग इसमें 20 लाख का खर्चा आया है साथ ही स्थानीय जनता को इसका लाभ भी मिलेगा । बिजली से संबंधित श्रीनगर क्षेत्र की समस्या को देखते हुए जो ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि बढ़ाई गई है उसके लिए स्थानीय जनता ने स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया हैं , धन्यवाद जताने वालों में जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत ,लखपत भंडारी ,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ,श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवान, व्यापार सभा जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, व्यापार सभा श्रीनगर अध्यक्ष दिनेश असवाल आदि ने धन्यवाद जताया है।