श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। लायंस क्लब श्रीनगर द्वारा विकास खण्ड-खिर्सू के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुदेशु में कक्षा 1 से 5 वीं तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग किए वितरण। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि लायंस क्लब अपने संसाधनों के माध्यम से आवश्यकता अनुसार बच्चों को पाठ्य सामग्री किताब,कॉपियां,स्वेटर,जूते,ट्रैकसूट स्कूल बैग अन्य जरूरी वस्तुएं समय-समय पर देते रहते हैं। उन्होंने कहा है कि लायंस क्लब सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर सहभागिता करता है। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चों के विकास के लिए हर तरीके से लायंस क्लब श्रीनगर हर स्तर पर मदद करेगा,जिससे बच्चे शिक्षित होकर अपने परिवारजनों,गुरु जनों के साथ साथ विद्यालय का नाम रोशन करेंगे,उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के निरंतर अभ्यास से बच्चों को सफलता प्राप्त होती है शिक्षा की ताकत से घर परिवार और समाज के साथ देश के विकास की नीव मजबूत करता है। आज के इस विशेष कार्यक्रम में ललित मोहन कठैत पूर्ति निरीक्षक कीर्तिनगर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन में किसी अच्छे मुकाम तक पहुंचना मुश्किल है इसलिए बच्चों को नियमित विद्यालय जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। लायंस क्लब के सचिव भूतपूर्व सैनिक दिनेश पटवाल ने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता एवं अध्यापक गणों को सम्मान देकर आदर करना चाहिए उनके बताइए रास्ते पर चलना चाहिए, पढ़ाई से ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है। लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष सत्या सिंह तडियाल न इस अवसर पर कहा कि बच्चों को सोच बड़ी रखनी चाहिए जिससे वह भविष्य में अच्छे इंसान बन सके। इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि शिक्षा में सुधार न केवल व्यक्तिगत सफलता और विकास का माध्यम है बल्कि यह एक समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सामाजिक,आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी ने कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन में किसी अच्छे मुकाम तक पहुंचना मुश्किल है इसलिए बच्चों को नियमित विद्यालय जाकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए और उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बैग की आवश्यकता कॉफी किताब रखने हेतु दिया जाता है कुछ अभिभावक अपने कार्य हेतु बैग का इस्तेमाल करते हैं जो कि गलत है। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुदेश कि प्रधानाचार्य मीनाक्षी देवी व भोजन माता चंद्रा देवी ने अतिथि सत्कार की परंपरा को निभाते हुए विद्यालय परिवार की ओर से लाइंस क्लब के सदस्यों को देवभूमि उत्तराखंड का पहाड़ी फल काफल सुप्रीम भेंट किया।