विजय बहुगुणा
पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो) । माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल की सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नाज़िश कलीम के निर्देशन में भगत राम न्यू मॉडर्न स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ नालसा थीम “एक मुट्ठी आसमान”, “लोकपाल” शॉर्ट वीडियो, एंटी ड्रग वीडियो, डाउन अभियान के अंतर्गत “तुम गिरना मत” तथा “ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया” शॉर्ट वीडियो के प्रदर्शन से किया गया।
इस अवसर पर सचिव द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके विधिक अधिकारों, बाल विवाह निषेध, नशा मुक्ति, साइबर अपराध, बाल संरक्षण, शिक्षा का अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने विद्यार्थियों से नशा मुक्त समाज के निर्माण एवं विधिक रूप से जागरुक नागरिक बनने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तर पर भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की थीम “सबके लिए न्याय तक पहुँच” के संदेश के साथ किया गया।
इस अवसर पर एडिशनल एस0पी0 अनूप काला, जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, स्कूल प्रबंधक डी0पी0 ममगाईं, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी तथा प्राविधिक स्वयंसेवक अधिकार मित्र बबीता, सोनम, मनोज पाल एवं अमन आदि उपस्थित रहे।