कोटद्वार(ब्यूरो)। नगर निगम कोटद्वार आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा सड़क पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ चलाए जा अभियान से सड़क पर कूड़ा डालने वालों में बैचेनी बढ़ती जा रही है। सड़क पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम टीम द्वारा चालानी कार्रवाई भी की गई है। इसके अलावा सड़कों पर आवारा छोड़े गए गौवंशों को पकड़कर आकृति गौशाला में पहुंचाया जा रहा है। नगर की साफ-सफाई व्यवस्था में भी काफी सुधार हुआ है। कूड़ा प्वाइंट के बाहर सड़क पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के अनुसार डेंगू की रोकथाम के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। गिवंई स्रोत में कुछ घरों में पानी इकट्ठा होने पर कुछ लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई है। घरों से कूड़ा उठाने के लिए घर-घर डोर-टू-डोर कूड़ा वाहनों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन भवन स्वामियों द्वारा अभी तक यूजर (हाउस टैक्स) जमा नहीं किया है, उनकी सूची तैयार की जा रही है, उनसे राजस्व विभाग (तहसील) के माध्यम से हाउस टैक्स की वसूली की जाएगी।