श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। शिक्षा विभाग पौड़ी खिर्सू द्वारा ब्लॉक स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीकोट के किड्स वर्ल्ड स्कूल ने स्किट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अंग्रेजी लेखन में स्कूल की छात्रा अनुभूति नयाल ने ब्लॉक स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताते हुए छात्रों को सम्मानित किया। किड्स वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा रावत ने कहा कि विद्यालय के छात्रों द्वारा शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद जैसी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है। स्कूल में छात्रों को सभी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने ब्लॉक लेबल की प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा। इसके लिए सभी छात्र एवं शिक्षक बधाई के पात्र है। प्रतियोगिता में शिक्षक प्रदीप जोशी, रेनूका कांडपाल, रूपा थपलियाल ने विद्यालय की ओर से विशेष सहयोग दिया।