विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल (ब्यूरो) श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में कुछ समय से डायलिसिस की मशीन में तकनीकी दिक्कत आने के कारण किडनी रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा डायलिसिस की नई मशीन मंगा दी गई है जिससे समस्त गढ़वाल क्षेत्र के लोगों को डायलिसिस हेतु इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा ।
गढ़वाल क्षेत्र में किडनी रोगियों को पहले डायलिसिस करने हेतु ऋषिकेश, हरिद्वार , देहरादून आदि की दौड़ लगानी पड़ती थी जिससे आने-जाने में समय और रहने में किराया आदि भी लगता था इस असुविधा को देखते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में किडनी रोगियों हेतु उनकी परेशानियों को देखते हुए डायलिसिस की सुविधा शुरू की गई थी लेकिन कुछ समय से तकनीकी समस्या के कारण किडनी रोगियों का डायलिसिस नहीं हो पा रहा था जिसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा बाहर से डायलिसिस की मशीन मंगा दी गई है जिससे 3 – 4 दिन में किडनी रोगियों को डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी उनका कहना है कि गढ़वाल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए मरीजों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है कहा कि डॉक्टरों , उपकरणों, कर्मचारियों की कमियों को पूरा किया गया है साथ ही डॉक्टर की उपाधि लेने वाले छात्र-छात्राओं को रहने की समस्या ना हो उनके लिए छात्रावास की पूरी व्यवस्था की गई है – गणेश भट्ट , जिला मीडिया प्रभारी ,भाजपा , पौड़ी गढ़वाल।