उत्तरकाशी(ब्यूरो)। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का पालन कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में आज यातायात पुलिस उत्तरकाशी व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चिन्यालीसौड़ कस्बे में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 17 वाहन चालकों के एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किये गये, टीम द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुये बरसात सीजन के दौरान सतर्कता के साथ वाहन चलाने के हिदायत दी गयी।