कोटद्वार(ब्यूरो)। भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से ज यहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूम धाम के साथ मनाया गया। मालवीय उद्यान में भारी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास कर योग के माध्यम से समाज को निरोग करने का संदेश दिया। स्थानीय मालवीय उद्यान में योग दिवस का विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि योग का मानव जीवन में बहुत महत्व है। प्राचीन काल से ही ऋषि मुनियों द्वारा योग किया जाता रहा है। उन्होंने लोगों से योग को घर-घर तक पहुंचाने की आग्रह किया। इस मौके पर विभिन्न योग समितियों ने योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में सुनीता रावत ने प्रथम, अनीता देवी ने द्वितीय और बिनोती देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में प्रियांशु कुमार प्रथम, अभय कुमार द्वितीय और वरुण कुमार त्रितीय और बालिका वर्ग जूनियर में सनम, प्रिया, कामिनी, जूनियर वर्ग बालक में सार्थक कंडवाल, अश्वेत कुमार , रौनक कुमार तथा सीनियर पुरुष वर्ग में विपुल उनियाल, सत्यनारायण नौटियाल और शिव सिंह ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी दिनेश जुयाल, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी विजय भाटिया, युवा भारत के जितेंद्र काला, किसान सेवा समिति के चंद्र किशोर रायसवाल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अर्थवाल, श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ जेपी ध्यानी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, महिला मोर्चे से सुनीता कोटनाला, उपजिधिकारी सोहन सिंह सैनी आदि मौजूद थे।