विजय बहुगुणा
पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो) । जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरासैंण की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से जिलाधिकारी का स्वागत किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने विद्यालय की गतिविधियों का पीपीटी के माध्यम से अवलोकन किया और अभिभावक प्रतिनिधियों से फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किए। उन्होंने विद्यालय की आय-व्यय विवरण की समीक्षा की तथा प्राचार्य प्रदीप कुमार को विद्यार्थियों के लिए नियमित शैक्षणिक भ्रमण (टूर प्रोग्राम) आयोजित करने और सत्र प्रारंभ में ही वार्षिक गतिविधि कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि सभी कार्यक्रम समयबद्ध रूप से संचालित हो सकें। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को सुविधा के लिए आरओ तथा वाशिंग मशीन की मांग को पूरा करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को सामुदायिक गतिविधियों में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करने और विद्यालय में शीघ्र स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। खेल मैदान के समतलीकरण एवं बाउंड्री दीवार से बाहर भूस्खलन की समस्या के समाधान हेतु उन्होंने अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग विवेक कुमार को भूगर्भशास्त्री से एस्टीमेट तैयार करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्यालय परिसर में जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु स्ट्रीट लाइट लगाने का आश्वासन भी दिया। साथ ही, जिलाधिकारी ने 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग कार्यक्रम आयोजित करने के विद्यालय प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा कक्षों, स्मार्ट कक्षाओं, कंप्यूटर लैब, बालिका छात्रावास एवं खेल मैदान का निरीक्षण किया। भोजन कक्ष में भोजन ग्रहण कर उन्होंने गुणवत्ता का भी परीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों से संवाद करते हुए सुझाव एवं फीडबैक साझा किए।
विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रबंध समिति की बैठक विद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, विद्यार्थियों की सुरक्षा, शिक्षा गुणवत्ता तथा सर्वांगीण विकास पर चर्चा एवं मार्गदर्शन के उद्देश्य से आयोजित की जाती है।
बैठक में उपजिलाधिकारी रेखा आर्य, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार के प्राचार्य मंगल सिंह चौहान, अभिभावक प्रतिनिधि, शिक्षक एवं विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।