श्रीनगर गढ़वाल। मेडिकल कॉलेज के टीचिंग अस्पताल बेस चिकित्सालय में 146.60 लाख की लागत से निर्माणधाीन स्किल सेंटर का भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक ने औचक निरीक्षण किया। जबकि भारत सरकार की एक टीम ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए स्किल सेंटर के निर्माण कार्य की जानकारी ली। भारत सरकार की टीम ने स्किल सेंटर निर्माण कार्य को दस दिनों के भीतर पूरा करने तथा वेटिंग रूम से लेकर अन्य खामियों को जल्द दुरस्त करने के निर्देश दिये।
बता दें कि गढ़वाल क्षेत्र का पहला स्किल सेंटर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में बन रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य बेस चिकित्सालय व राज्य के समस्त चिकित्सको , नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ पुलिस व डिजास्टर रिस्पांस टीम को इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट कोर्स, बेसिक लाइफ और एडवांस लाइफ सपोर्ट की ट्रैनिंग दी जानी है। जो कि क्षेत्र के लिए चिकित्सा सेवा में नया सेंटर विकसित होगा। स्किल सेंटर बेहतर बने इसको लेकर भारत सरकार के उच्चाधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे है। इसी के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बीके चौधरी ने सोमवार को स्किल सेंटर बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक समेत निर्माणादायी संस्था के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. चौधरी ने पेयजल निगम को 10 दिनों के भीतर स्किल सेंटर पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिसमें सिविल संबंधी समस्त कार्य पूर्ण हो चुके है, किंतु अन्य वेटिंग कक्ष से लेकर अन्य रंग-रंगोन व रास्ते सहित अन्य कार्य होने बाकी है। जिस पर कार्यवाही चल रही है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ. निरंजन गुंजन, बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह, पेयजल निगम के ईई नवनीत कटारिया, विक्रम भंडारी आदि मौजूद थे।