विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। श्रीनगर में नगर निकाय चुनाव का माहौल गरमाता जा रहा है, और मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी, जो भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही हैं, आरती भंडारी ने रविवार को श्रीकोट, घसियामहादेव, में जनसंपर्क किया, उनके समर्थकों ने अलग अलग टोलियां बना कर उफलड़ा, डांग, श्रीकोट आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे।
आरती भंडारी ने अपने जनसंपर्क के दौरान जनता को भावुक अपील करते हुए कहा, “आपकी बेटी को मेयर पद पर बैठाइए। मैं श्रीनगर को एक स्वच्छ, सुन्दर और व्यवस्थित शहर बनाने का सपना लेकर आई हूं।”
उन्होंने अपने विजन को स्पष्ट करते हुए बताया कि शहर में कूड़े के निस्तारण की ठोस व्यवस्था की जाएगी। हर वार्ड को स्ट्रीट लाइटों से रोशन किया जाएगा और सड़कों व नालियों की हालत को सुधारने की प्राथमिकता दी जाएगी। नगर निगम में कर्मचारियों की कमी के चलते सफाई व्यवस्था में आ रही समस्याओं को भी दूर करने का वादा किया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान आरती भंडारी के साथ राजा बिष्ट, निखिल, अखिलेश, अर्जुन, अरुण, रॉबिन, सौरभ, विपिन, तरुण, भगोना देवी और रेखा देवी सहित कई समर्थक मौजूद रहे।
आरती भंडारी का यह प्रचार अभियान जनता के बीच काफी प्रभावी रहा और उन्होंने अपनी योजनाओं के माध्यम से जनता का विश्वास जीतने की कोशिश की। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव में जनता उनके पक्ष में क्या निर्णय लेती है।