विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीनगर स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (मेडिकल कॉलेज) में राष्ट्रप्रेम और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः ध्वजारोहण समारोह से हुई, जिसमें मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी।
वहीं, बेस अस्पताल में ध्वजारोहण का कार्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत द्वारा संपन्न किया गया। अस्पताल और कॉलेज परिसर देशभक्ति के गीतों, नारों और रंग-बिरंगे सजावट से गूंज उठा।
इस विशेष अवसर पर मेडिकल कॉलेज परिवार ने एक भावुक क्षण का भी साक्षी बना, जब वित्त नियंत्रक प्रवीण कुमार बडोनी को उनके देहरादून स्थानांतरण पर विदाई दी गई। प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने उनके योगदान और कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डॉ. सी.एम.एस. रावत, विभिन्न विभागों के सभी फैकल्टी सदस्य, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को याद किया और देश की प्रगति में योगदान देने का संकल्प दोहराया।