विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल( ब्यूरो)। नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी के नेतृत्व में पौड़ी रोड स्थित गंगा दर्शन से आगे गौशाला तक के मार्ग पर विद्युत प्रकाश व्यवस्था का कार्य सम्पन्न कर लिया गया है। इस परियोजना के तहत 80 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जो अब सुबह और शाम के समय शहरवासियों को सुरक्षित सैर का अवसर प्रदान करेंगी।
विद्युतीकरण कार्य के शुभारंभ से न सिर्फ स्थानीय नागरिकों को लाभ मिलेगा, बल्कि पौड़ी मंडल मुख्यालय से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी। पहले जहां जंगली जानवरों, विशेषकर गुलदार के खतरे के कारण लोग इस मार्ग पर आने से डरते थे, अब वहीं उचित पथ प्रकाश व्यवस्था से इस भय से काफी हद तक निजात मिलेगी।
यह कार्य पराग डेयरी के पास से शुरू होकर गंगा दर्शन होते हुए गौशाला तक विस्तृत है, जिसे स्वच्छता और सुव्यवस्था के संदेश के साथ “स्वच्छ श्रीनगर, सुव्यवस्थित श्रीनगर” की संकल्पना को और मजबूती मिली है।
मेयर आरती भंडारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि, “सुबह-शाम वॉक के दौरान सावधानी अवश्य बरतें। गुलदार का खतरा अभी भी बना हुआ है, इसलिए सतर्क रहें और अकेले चलने से बचें।”
यह पहल न केवल नगर निगम की विकासशील सोच को दर्शाती है, बल्कि श्रीनगर की सुरक्षा और स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
मेयर आरती भंडारी का कहना कि श्रीनगर नगर निगम की प्राथमिकता हमेशा से नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता रही है। पौड़ी रोड पर गंगा दर्शन से आगे गौशाला तक 80 स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल शहरवासियों को रात में सुरक्षित चलने का अवसर देगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने वालों को भी सुविधा मिलेगी। लंबे समय से इस मार्ग पर अंधेरे के कारण असुरक्षा और जंगली जानवरों का डर बना हुआ था, अब वहां रोशनी के साथ राहत भी पहुंचेगी।
मैं सभी शहरवासियों से अपील करती हूं कि इस सुविधा का लाभ उठाएं, लेकिन सतर्क रहें। सुबह-शाम वॉक करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि गुलदार का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। हमारा प्रयास है कि श्रीनगर एक ऐसा शहर बने जो न केवल स्वच्छ और सुव्यवस्थित हो, बल्कि हर नागरिक के लिए सुरक्षित भी हो। आप सभी की जागरूकता और सहयोग से ही हम इस लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।
कार्यक्रम ने निगम की सम्मानित पार्षद श्रीमती भावना चौहान जी, श्रीमती कुसुमलता बिष्ट जी, श्रीमती मीना देवी जी, श्रीमती ऊषा रावत जी, श्रीमती कुसुमलता जी, श्रीमती अंजना डोभाल जी, श्रीमती अंजनी भंडारी जी, श्रीमती पूजा बर्थवाल जी, श्रीमती मीना असवाल जी, श्रीमती रेखा लिंगवाल जी, कुo अंजना जी, श्रीमती गुड्डी गैरोला जी, श्रीमती सुनीता गैरोला जी, श्री नरेंद्र रावत जी, श्री धर्म सिंह रावत जी, श्री प्रवेश चमोली जी, श्री दिनेश पटवाल जी, श्री संदीप रावत जी, श्री पंकज सती जी, श्री जयपाल बिष्ट जी, श्री संदीप बिष्ट जी, श्री राजकुमार जी, श्री झाबर सिंह रावत जी, श्री प्रदीप राणा जी, श्री अक्षितेश नैथानी जी, निगम के कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।