रुद्रप्रयाग(ब्यूरो)। जनपद में आगामी समय में होने वाले केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को सकुशल तथा शान्तिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया हुआ है,
इसी क्रम में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग प्रकरणों में चैकिंग के दौरान 01 नेपाली व्यक्ति तथा 02 स्थानीय व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है, तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।