उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा 2024 के दौरान भारी मात्रा में श्रद्धालु श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम यात्रा पर आ रहे हैं, श्रद्धालुओं की बढती भीड़ व अत्याधिक यातायात दबाव की स्थिति में यात्रा को सुगम, सरल व सुरक्षित बनाने हेतु दोनों धाम के यात्रा रुट पर यातायात को गेट सिस्टम से चलाया जा रहा है, जिसमें संकरे स्थानों पर वाहनों को रोककर निश्चित समय अंतराल में वन-वे व्यवस्था से आवगामन कराया जा रहा है, इस दौरान श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पडे, इसके लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता व मदद के लिये लगातार हाथ बढ़ा रही है। इसी क्रम में आज गंगोत्री नेशनल हाइवे पर सोनगाड के पास गेट/वन-वे प्वाइंट पर कड़ाके की धूप में तीर्थ यात्रियों को निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ व उनकी टीम द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी।