शिमला । स्वास्थ्य विभाग ने 78 चिकित्सा अधिकारियों (एमओ) के तबादला व तैनाती के आदेश जारी किए हैं। जिन चिकित्सा अधिकारियों ने पीजी और सीनियर रेजीडेंटशिप को पूरा कर लिया है उनकी नई तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं।
डॉ. आशीष गुलेरिया (सर्जरी) को सीएचसी धर्मपुर, डॉ. अरविंद भाटिया (सर्जरी) को सीएचसी फतेहपुर, डॉ. रोहित नेगी (त्वचार रोग) को सीएचसी पांवटा साहिब, डॉ. नम्रता चौधरी (मनोचिकित्सा) को जोनल अस्पताल मंडी, डॉ. मंजीत सिंह (ईएनटी) को सीएचसी बड़सर, डॉ. इशान, एमओ डीकेएस सीएचसी बरठीं से पीएचसी गेमूर लाहुल स्पीति, डॉ. रोहित कुमार(सर्जरी) को सीएचसी हरोली तबदील किया गया।
वहीं डॉ. गरिमा कुकरेजा को जोनल अस्पताल धर्मशाला से सीएचसी बसदेहरा, डॉ. प्रशांत (सर्जरी) को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, डॉ. अंजना वर्मा (एनेस्थीसिया) को सीएचसी ठियोग, डॉ. प्रणव शर्मा (बाल रोग) को लोनल अस्पताल मंडी, डॉ. ईशान शर्मा को पीएचसी घोडना से सीएचसी टिहरा, डॉ. नीरज कुमार को पीएचसी जखाना से सीएचसी बंगाणा, डॉ. अभिलाष वर्मा को पीएचसी बपियार बिलासपुर से पीएचसी चमयारी ऊना, डॉ. मोहिंद्र कुमार (सामुदायिक चिकित्सा) को कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय सीएमओ बिलासपुर से सीएचसी बंगाणा तबदील किया गया।
साथ ही डॉ. अंकिता पाल सिंह कौशल को नेरचौक मेडिकल कालेज से सीएचसी ठकनाण ऊना, डॉ. शुभम ठाकुर को पीएचसी खाड से पीएचसी टिंगरिट, डॉ. विनायक कंवर को सीएचसी खाड, डॉ. चेतन मोदगिल को सीएचसी बंगाणा से सीएचसी बसदेहरा, डॉ.विकास वर्मा को सीएचसी बंजार से पीएचसी गोंधला लाहुल स्पीति, डॉ. प्रियंका भाटिया (ईएनटी) को सीएचसी बड़सर, डॉ. नीरज शर्मा (सर्जरी) को सीएचसी बड़सर, डॉ. अभिषेक धीमान एमओ (रेडियोलाजी) को सीएचसी अर्की, डॉ. रविंदर शर्मा (त्वचा रोग) को सीएचसी बड़सर तबदील किया गया।