विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बुधवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से लेकर 2 अक्तूबर (गांधी जयंती) तक विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और सशक्तिकरण पर केंद्रित रहेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “सेवा ही संकल्प” की भावना के साथ हमें राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि अभियान की थीम “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” को अपने जीवन और करियर में आत्मसात करें। डॉ. सयाना ने बताया कि इस अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश की सभी स्वास्थ्य इकाइयों में स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, महिला स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम, पोषण संबंधी परामर्श और अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर विशेष पहल हो रही है, जो आने वाले समय में समाज की दशा और दिशा तय करेगी।डॉ. सयाना ने अंत में कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की आधारशिला है। जब हम सेवा को संकल्प बना लेंगे, तब ही राष्ट्रहित की दिशा में वास्तविक योगदान दे पाएंगे।
प्राचार्य ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे सिर्फ चिकित्सा सेवा ही नहीं, बल्कि साहित्य और रचनात्मक लेखन में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक छात्र स्वास्थ्य संबंधी घटनाओं, जागरूकता विषयों पर कविताएँ और कहानियाँ लिखकर कॉलेज में जमा कर सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ लेखन को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में और पैरामेडिकल छात्रों ने महिला स्वास्थ्य एवं पोषण पर अपने विचार, भाषण और कविताएँ प्रस्तुत कीं। इन प्रस्तुतियों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में छात्रों की संवेदनशीलता और जागरूकता को सामने रखा।इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत, डिप्टी एमएस डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. सुरेंद्र नेगी, डॉ. राजेंद्र शर्मा, डॉ. जानकी बर्त्वाल, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. पार्थ दत्ता सहित फैकल्टी सदस्य, चिकित्सक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।