श्रीनगर गढ़वाल (ब्यूरो)। नगर निगम श्रीनगर द्वारा बृहद रूप से हरेला पर्व मनाया गया। नगर आयुक्त / उपजिलाधिकारी श्रीनगर श्रीमती नूपूर वर्मा के निर्देश पर हरेला पर्व हेतु एव कार्य योजना बनायी गई, जिसमें निगम क्षेत्र के सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर टीम को पौधे वितरित इस शर्त पर किये गये कि जो टीम जहाँ-जहाँ वृक्षारोपण करेगी उसकी देखरेख की समस्त जिम्मेदारी उस टीम की होगी। इस महान पर्व पर आमजन से लेकर सभी विभागों द्वारा जिम्मेदारी से कार्य किया गया, जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खिर्स, सयुक्त चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, आनन्दा स्कूल, सिंचाई विभाग, प्राo वि० गहड, देवलगढ़, श्रीकोट, जी०आई०सी० जी०जी०आई०सी०, गुरू राम राय कमलेश्वर, स्वीत, कलियासौड़, खण्डाह, दिगोलियों, तहसील परिसर जनासू, रेलवे, नकोट, धनचडा, दिगोली, फोटोग्राफी एसोसिएशन, पेयजल निगम, इलैक्ट्रोनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया, डॉ० नैथानी ब्राण्ड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन, व्यापार सभा श्रीनगर, स्टॉप टीयर्स एन०जी०ओ०, नगर क्षेत्र के समस्त सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर निगम के सभी कार्मिकों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया, नगर निगम टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्री गार्ड मय पेड़ लगाये गये नगर निगम द्वारा 1000 पेड़ों का लक्ष्य रखा गया था, जबकि निगम द्वारा 1100 पौधे लगाए गये और प्रत्येक पौधे के संरक्षण हेतु ट्री गार्ड भी लगाए गये। नगर आयुक्त महोदया श्रीमती नूपूर वर्मा के ओदश पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गये हैं जैसे- आम, अमरूद, जामुन, काफल, आवला (फलदार), अमलतास, गुलमोहर, कचनार, अशोक, बांज, बुराश, पीपल, तीमला, भीमल, बॉस, डैकन, हैडा, देवदार, इत्यादि अमरजीत चौहान, सुरेश बिष्ट, मदन बिष्ट, श्रीमती कौशल्या देवी श्रीमती सुनीता जोशी, श्रीमती सरोजनी देवी, हिम्मत रावत, श्यामलाल, अन्य सभी कार्मिक उपस्थित रहे। इस प्रकार समस्त नगर निगम क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग डुंगरी पंथ, फरासू, धारी देवी, बिलकेदार, बुगाणी मार्ग, डांग, गिरगॉव, एवं अलकनंदा नदी के तट के किनारे भी नगर निगम द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।