रुद्रप्रयाग(ब्यूरो)। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा थाना अगस्त्यमुनि का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
- सर्वप्रथम थाने में लगी सलामी गार्द का मान प्रणाम स्वीकार करने के उपरान्त मौके पर ही सलामी गार्द से शस्त्राभ्यास कराया गया तथा शस्त्रों के खोलने-जोड़ने की ड्रिल कराई गई, जिसमें गार्द कमाण्डर को समुचित जानकारी न होने के कारण नियमित शस्त्राभ्यास किये जाने व शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई किये जाने के निर्देश दिए गए।
- तदोपरान्त थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, बैरक, अनावासीय एवं आवासीय भवनों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी गयी।
- थाने को आवंटित सरकारी सम्पत्ति एवं आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर इनके संचालन के बारे मे जानकारी ली गई। निर्देशित किया गया कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के पश्चात एसडीआरएफ के माध्यम से हरेक कार्मिक को समय समय पर आपदा प्रबन्धन विषयक प्रशिक्षण आवश्यक रूप से दिया जाय।
- थाने के मालखाना का निरीक्षण किया गया व जिन मुकदमों का निस्तारण हो चुका है उनके मालों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
- थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय व थाने के रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। विभिन्न प्रकार के संचालित हो रहे ऑनलाइन पोर्टलों को निरन्तर चेक करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए।
- उपस्थित उपनिरीक्षकों के स्तर पर थाने पर लम्बित चल रही विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने, मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने, प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
- केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत थाने के हल्का व बीट अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे अपनी बीट में सक्रिय रहें, अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने तथा अधिक से अधिक सत्यापन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए,
- माननीय न्यायालय से प्राप्त वारण्टों को शत प्रतिशत तामील कराने के निर्देश दिये गए, साथ ही एमवीएक्ट का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
- थाने पर नियुक्त सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें जानी गयी। किसी के द्वारा कोई समस्या नही रखी, सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण लगन निष्ठा एवं ईमानदारी से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने के निरीक्षण के उपरान्त पुलिस उपाधीक्षक द्वारा केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया गया, चूंकि मतदान अवधि से लेकर मतगणना तक वाहनों का अत्यधिक दबाव इस मैदान में रहेगा, उक्त अवधि में प्रभावी यातायात व्यवस्था, सुदृढ़ पार्किंग तथा रूट क्लियर रखे जाने हेतु यातायात निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
निरीक्षण अवसर पर थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान, उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान, उपनिरीक्षक वन्दना अग्रवाल, अपर उपनिरीक्षक राकेश लाल सहित थाना अगस्त्यमुनि का स्टाफ उपस्थित रहा।