श्रीनगर गढ़वाल। श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर क्षेत्र में 8 बजे रात्रि के समय सिया पुत्री सोबनदास, उम्र 7 वर्ष को घर के आंगन के पास से गुलदार उठा कर ले गया था जिसके बाद स्थानीय निवासियों व पुलिस द्वारा घर से 100 मीटर की दूरी से झाड़ियों से सिया को बेहोशी की स्थिति में बरामद किया गया। सिया के गले में चोट के निशान है। सिया को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कर दिया गया है।