
विजय बहुगुणा
पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो) । “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड पाबौ के ग्राम पटोटी में जनसमस्याओं के समाधान हेतु शिविर का आयोजन कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, पाबौ राम नरेश गुलेरिया की अध्यक्षता में किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कुल 6 समस्याएं दर्ज करायी गयीं, जिनमें से 4 समस्याएं किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों से संबंधित थीं, जिनका मौके पर ही भौतिक सत्यापन कर समाधान किया गया।
शेष 2 समस्याएं ग्राम पटोटी के कुणीधार तोक में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत करवाने तथा दो विद्युत पोल स्थापित किये जाने के अनुरोध से संबंधित थीं, जिन्हें संबंधित विभागों को अग्रसारित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की जनसमस्याओं का त्वरित समाधान कर शासन-प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास सुदृढ़ करना है। स्थानीय नागरिकों द्वारा इस पहल की सराहना की गयी एवं प्रशासन के प्रति सहयोगात्मक भावना व्यक्त की गयी।
शिविर में ग्राम्य विकास विभाग, उद्यान विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।