श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि और रेलवे विकास निगम लि. के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ग्राम जनासू और राजकीय इंटर कालेज खंदुखाल में वृहद स्तर पर पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर गढ़वाल विवि के हैप्रेक संस्थान के सहयोग से आरवीएनएल की निर्माणदायी संस्था एनएनटी ने जानसू में रेलवे की अधिकृत भूमि पर 200 से औषधीय, फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह ने स्कूल छात्र-छात्राओं को एक पेड मां के नाम अभियान की जानकारी दी। कहा कि एक व्यक्ति के लिए मां का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। इस रिश्ते की गरिमा को समझते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर धरती पर हरियाली बढ़ाने के दृष्टिकोण से वृहद स्तर पर वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसे बचाने का संकल्प लिया है। जनता से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आवाह्न किया हैं। वानिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आरसी सुंदरियाल ने कहा कि धरती भी मां स्वरूप है। इसलिए पेड़ पौधे रहने से वायुमंडल संतुलन बना रहता है। इसलिए क्षेत्रीय लोगों से अपील है कि अपने घरों व आसपास की खाली जमीन पर इस अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल बेहतर ढंग से करते रहे। जो पुनीत कार्य भी है। इस मौके पर हैप्रेक संस्थान के निदेशक ने आरवीएनएल की निर्माणदायी संस्था एलएनटी के और से आयोजित किए जा रहें कार्यक्रमों की सरहाना कि। इस मौके पर एल एनटी कंपनी के परियोजना प्रबंधन सुनील गुप्ता, एडमिन श्यामदत्त जोशी, मनोज डंगवाल, ऋषभ श्रीवास्तव के साथ ही गढ़वाल विवि अधिशासी अभियंता महेश डोभाल, हैप्रेक संस्थान से डा. विजय लक्ष्मी, डा. सुदीप सेमवाल, डा. राजीव रंजन, डा. जयदेव चौहान, शुभम भट्ट सहित मौजूद थे।