विजय बहुगुणा
कीर्तिनगर(ब्यूरो)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षक परिषद उत्तराखण्ड डॉ.एपीजे.अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव 2024 दिनांक 8 नवम्बर से 10 नवम्बर 2024 तक श्री गुरु राम राम लक्ष्मण इण्टर कालेज पत्थरीबाग देहरादून में विद्यालय शिक्षा के विद्यार्थियों हुआ बाल वैज्ञानिकी प्रदर्शनी के अन्तर्गत मुख्य विषय “सतत् भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी” तथा उप विषय खाद्य,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डिडली कड़ाकोट विकास खण्ड-कीर्तिकार जनपद टिहरी गढ़वाल के छात्र गणेश प्रसाद बंगवाल पुत्र उमा शंकर बंगवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। इसके लिए विद्यालय के सम्मानित विज्ञान शिक्षक महिपाल सिंह राणा को इसका श्रेय जाता है। उनकी इस कठिन परिश्रम के लिए सम्पूर्ण ग्राम समाज उन्हें हार्दिक बधाई शुभकामनाएं एवं धन्यवाद ज्ञापित करता है इन्होंने इससे भी इसी विद्यालय से गत पांच वर्षा में पांच छात्रों को राज्य स्तरीय विभिन्न विज्ञान सम्बन्धी प्रतियोगिताओं में स्थान दिलाया है अगर ऐसे ही भि अनु प्रत्येक विद्यालय में है। तो सरकारी विद्यालय के प्रति निश्चित ही समाज का दृष्टिकोण बदलेगा और सभी अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलायेंगे।