विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । बीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (बीसीएसजीएमसी) श्रीनगर में एमबीबीएस छात्रों का बहुप्रतीक्षित वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव “जील-2025” बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर आयोजित मिस्टर एंड मिस जील प्रतियोगिता में छात्रों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मिस्टर और मिस जील का खिताब पुष्कर रावत और यशिका जैन के नाम रहा। इसके अलावा स्टार ऑफ द नाइट का खिताब वंश सैनी को मिला। सर्वश्रेष्ठ परिधान (बेस्ट ड्रेस्ड) में मोहित पाल और तनिशा डंगवाल ने बाजी मारी। सर्वश्रेष्ठ रैम्प वॉक में कृष्णा असवाल और नव्या तनवर विजेता रहे।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों ने जील के मंच पर अनुशासन और विविध संस्कृतियों का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया है। इस आयोजन ने कॉलेज की एकता और उत्साह को नए आयाम दिए हैं। प्राचार्य ने आयोजन समिति और छात्रों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
कार्यक्रम के अगले चरण में जील-2025 की स्टार नाइट का भव्य आयोजन किया गया। मशहूर गायक संकल्प खैतवाल ने अपनी मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर माहौल को ऊर्जा और जोश से भर दिया। उन्होंने “देना होया”, “माठु माठु”, “कबीरा”, “इलाही”, “सैयारा”, “ऐंवी ऐंवी”, “सौदा खरा खरा” जैसे लोकप्रिय गीतों से भावी डाक्टरों को जमकर झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरे सभागार में तालियों की गूंज और नृत्य की लहर छा गई।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. दीपा हटवाल ने उत्सव की सफलता के लिए सभी सहयोगियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जील सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि छात्रों की सृजनात्मकता और एकजुटता का प्रतीक है।
इस अवसर पर डॉ. नवज्योति बोरा, डॉ. अनिल द्विवेदी, डॉ. नियति एरेन, डॉ. जय कुमार, डॉ. पवन भट्ट, डा. मोहित सैनी, डॉ. पार्थ दत्ता, डॉ. शिबा, डॉ. अरुण गोयल, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. नेहा काकरान, डॉ मोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज के कर्मचारी मौजूद रहे।