विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। देवलगढ़ स्थित प्राचीन सुरंग और भैरब गुफा के सम्पर्क मार्ग हेतु जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा धनराशि स्वीकृत की गई है।भाजपा मण्डल अध्यक्ष खिर्सू श्री रमेशचन्द्र मन्द्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्य हेतु ग्यारह लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं जिसमें सड़क से सुरंग और भैरब गुफा के लिए सी०सी०मार्ग ,सम्पर्क मार्ग पर टाइल्स और रेलिंग का कार्य होगा।
जिलाधिकारी पौड़ी डाॅ०आशीष चौहान जी को उक्त विषय में देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकाससमिति की ओर से हमने उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था और जिलाधिकारी डाॅ०आशीष चौहान जी ने विशेष रुचि.दिखाते हुए तत्काल कार्यवाही कर धनराशि स्वीकृत की है तथा डी०एम० साहब ने स्वयं देवलगढ़ आकर सुरंगों का अवलोकन किया था।किया था।