नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ED के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह हैदराबाद में नेता के परिसरों पर छापा मारा और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को गिरफ्तार कर लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए उन्हें हैदराबाद से दिल्ली लाया जा रहा है। जब ईडी के अधिकारी बीआरएस एमएलसी के कविता के आवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो बीआरएस नेता केटीआर राव और ईडी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पिछले साल मार्च में अरुण पिल्लई की गिरफ्तारी के बाद से ही के कविता पर भी शिकंजा कसने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाये जाने की वजह से वह बच रही थी। 28 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने 13 मार्च तक के कविता को गिरफ्तारी से राहत दी थी। जाहिर है सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने के बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली ला रही है, जहां उन्हें मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा। ईडी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार के कविता को शाम 5.20 बजे उनके हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार किया गया और इसकी जानकारी उनके पति डीआर अनिल कुमार को दे दी गई। इसके ईडी की टीम सुबह से ही के कविता के घर की तलाशी लेने पहुंच गई थी और उनसे पूछताछ कर रही थी। पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।