विजय बहुगुणा
देवप्रयाग(ब्यूरो)। वर्षाकाल तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए वन क्षेत्राधिकारी माणिकनाथ रेंज के नेतृत्व में माणिकनाथ व कीर्तिनगर रेंज कार्मिकों द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल एवं फलैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर कर्मचारियों को मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटना होने पर तवरित गति से की जाने वाली कार्यवाही, विभिन्न रेस्क्यू उपकरणों के संचालन, रख-रखाव आदि की
जानकारी दी गयी । क्षेत्रान्तर्गत वन्यजीवों की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु लगाये गये A. I. Camera, G.S.M. Camera, कैमरा ट्रैप, एनाईडर, फॉक्स लाईट आदि उपकरणों के संबंध में जानकारियाँ दी गई साथ ही इनके प्रयोग एवं उक्त उपकरण मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम में किस तरह से फायदेमंद है के संबंध में
बताया गया ।
इसके पश्चात् मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम हेतु 02 बोलेरो कैम्पर एवं 06 दोपहिया वाहन पर लाऊड स्पीकर के माध्यम से देवप्रयाग रेंज परिसर से ग्राम-महड़, आमणी, बिड़ाकोट, हिण्डोलाखाल, गोसिल,
नागचौण्ड, जामणीखाल, झल्ड, कन्याड़ी, पुजारगाँव, अरोटा, त्यूणा, बगडवालधार, त्याड़गाँव, हिंसरियाखाल, तल्याकोट, बरसोली, गौली, सिरोला, डडुआ, पाटाखाल, लक्षमोली, देवप्रयाग तक फलैग मार्च निकालकर गस्त एवं प्रचार-प्रसार किया गया । स्थानीय ग्रामीणों को वर्षाकाल में वन्यजीवों से बचाव हेतु विशेष सुरक्षा बरतने, अपने घरों के आस-पास झाड़ी इत्यादि काटकर साफ-सफाई रखने, प्रकाश की उचित ब्यवस्था रखने,
विद्यालय जाने वाले बच्चों को अकेले कदापि न भेजने हमेशा समूह में अथवा किसी वरिष्ठ व्यक्ति की निगरानी में भेजने, साँय पड़ने से पूर्व खेतों / जंगलों से घरों में आने तथा अपने नित्य कार्य हेतु समूह में ही जाने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटना घटित होने पर इसकी सूचना
तत्काल नजदीकी अनुभाग / बीट अधिकारी अथवा रेंज कार्यालय में देने या उत्तराखण्ड वन्यजीव हेल्पलाइन न0-1926 (टोल फ्री) पर इसके संबंध में तत्काल सूचना देने हेतु अवगत कराया गया ।