विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल ब्यूरो । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौड़ी के पर्यवेक्षण में फायर यूनिट श्रीनगर द्वारा फायर स्टेशन परिसर में एक विस्तृत निरीक्षण एवं तत्परता परीक्षण आयोजित किया गया। प्रभारी फायर यूनिट श्रीनगर के नेतृत्व में उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रमुख उपकरणों—जिनमें आस्का लाइट, एयर कंप्रेशर, वुडन कटर, हाइड्रोलिक रेस्क्यू टूल्स, पोर्टेबल जनरेटर, स्ट्रेचर, सेफ्टी रोप, फायर सूट एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा सामग्री शामिल थी—को क्रमवार स्टार्ट कर उनकी कार्य क्षमता की गहन जाँच की।
इसके साथ ही कार्मिकों को उपकरणों के सुरक्षित संचालन, त्वरित रेस्पॉन्स क्षमता, रात्रिकालीन आपदा प्रबंधन तथा टीम समन्वय से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया, ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में प्रतिक्रिया और अधिक प्रभावी एवं समयबद्ध हो सके। जनपद में किसी भी प्रकार की आपदा या आपात स्थिति उत्पन्न होने पर फायर टीमें हर घंटे सतर्क, तत्पर और सक्षम तैयार हैं।