कोटद्वार(ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मंगलवार को तीन निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया था। कोटद्वार कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव को श्रीनगर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है, जबकि पुलिस लाइन से रमेश तनवार को कोटद्वार कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया है।आज कोटद्वार कोतवाली के निवर्तमान प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव को कोटद्वार नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। कोतवाली कोटद्वार में आयोजित विदाई समारोह में कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव को व्यापार मंडल की ओर से श्री सिद्धबली बाबा की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, जिला महामंत्री लाजपतराय भाटिया, नगर अध्यक्ष प्रवीण भाटिया, सुबोध कर्णवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश गर्ग, सेवक राम मानुजा, रफ्फन चौधरी, जीतेन्द्र भाटिया, इन्द्रेश भाटिया, राजेश फूल, विपिन गुप्ता, बंटी कैंथोला आदि मौजूद रहे। उधर, पुलिस लाइन पौड़ी से आकर निरीक्षक रमेश तनवार ने कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है। रमेश तनवार इससे पूर्व जनपद हरिद्वार में रानीपुर, सिडकुल, पथरी व ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी रह चुके हैं। रमेश तनवार वर्षों पूर्व यहां स्टेशन रोड स्थित बाजार पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी भी रह चुके हैं।