पौड़ी गढ़वाल। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा छतरीधार स्थित ईवीएम वेयर हाउस में राजनैतिक दलों की उपस्थिति में डबल लॉक कक्ष खोला गया। वहाँ रखी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम जीआईसी में विधानसभावार शिफ्ट किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन ईवीएम मशीनों का विधानसभावार प्रथम रेण्डमाइजेशन हुआ है उन्हें शिफ्ट करें। बीते दिन गुरूवार को भारत निर्वाचन आयोग के ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जनपद पौड़ी की 06 विधानसभाओं का राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया। इसके बाद इन मशीनों को सुरक्षा बलों के साथ आज(रविवार) विधानसभावार अलग-अलग स्ट्रांग रूम जीआईसी में रखा गया । वहीं स्ट्रांग रूम में ईवीएम शिफ्ट होने के बाद राजनैतिक दलों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। पूर्व में राजनैतिक दलों की उपस्थिति में बेलेट यूनिट 1604, कंट्रोल यूनिट 1604 तथा वीवीपैट 1627 का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी ईला गिरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, उप जिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, लेंसडौन शालिनी मौर्य, चोबट्टाखाल अनिल चिन्याल, कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, ईवीएम नोडल अधिकारी शिवा, तहसीलदार दीवान सिंह राणा तथा बीजेपी से राजेंद्र सिंह राणा, आम आदमी पार्टी से त्रिलोक रावत, कांग्रेस से युद्धवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।