विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में आज से नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा प्रारंभ हो रही है, जो दो दिन यानी शनिवार और रविवार को आयोजित होगी। बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम एवं विभिन्न पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही इस परीक्षा में एक हजार से अधिक पंजीकृत परीक्षार्थी भाग लेंगे।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा को निष्पक्ष, नकलविहीन और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित किया गया है ताकि निगरानी पुख्ता रखी जा सके। इसके अलावा परीक्षा कक्षों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना के निर्देशन में पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुचारु ढंग से संचालित करने के लिए सभी कार्मिकों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। सहायक केंद्र प्रभारी डॉ विनिता रावत, डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों में इस परीक्षा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, वहीं प्रशासन की सजगता परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर विश्वास बढ़ा रही है।