श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढवाल के निर्देशन में “नशा मुक्ति जन जागरुकता कार्यक्रम” ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर स्कूलों/ शैक्षणिक संस्थानो तक लगातार जारी है। तथा नाबालिग बच्चो द्वारा वाहन चलाने व नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत” 30 अप्रैल से 1मई को प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर द्वारा थाना क्षेत्रों में युवावर्ग को नशा न करने के प्रति तथा नाबालिग बच्चो द्वारा वाहन न चलाने हेतु शैक्षिणिक संस्थानो /स्कूलो के प्रधानाचार्यो/ प्रबन्धको से समन्वय स्थापित कर जागरुकता शिविर आयोजित कर नाबालिग बच्चो एंव उनके अभिभावको को यातायात नियमो से अवगत कराते हुए नाबालिगो द्वारा वाहन न चलाने, व यातायात नियमो का पालन करने हेतु अवगत करया गया ।
पुलिस टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्र के सेन्ट थेरेसा कान्वेन्ट स्कूल श्रीनगर व समस्त क्षेत्रवासियों को आसपास के सभी जनमानस , को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी गई साथ-साथ यातायात, साइबर अपराधों व महिला सम्बन्धित अपराधों के लिए जागरूक करते हुये , बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के साथ-साथ डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।