विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आजकल अपनी श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं जहां उनके द्वारा कई कार्यो के शिलान्यास एवं लोकार्पण किये जा रहे हैं। डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज बगवाडी़ थलीसैंण में भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया साथ ही उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालयी छात्रावास पीठसैंण निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए उनके द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मासौं जाने वाले रास्ते पर इंटरलॉकिंग टाईल्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया ।
डॉ. रावत के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बूंगीधार जाने वाले रास्ते पर इंटरलॉकिंग टाईल्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया उसके बाद थलीसैण मंडल के चौथान क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी उनके द्वारा ली गई।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुंचाना है उन्होंने
कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि वे इन विकास योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक लोग मोदी सरकार की गारंटी का लाभ उठा सकें।
इस बैठक में चौथाण क्षेत्र में पार्टी को और मजबूत करने व विकास कार्यों को गति देने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करने का आह्वान किया।
उनके द्वारा चौथान बीरूधूनी में बीरूधूनी से राजकीय इंटर कॉलेज डण्डोली से होते हुए कृषि भूमि तक इंटरलॉकिंग टाईल्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया। डॉ. धन सिंह रावत ने कार्यक्रमों के अवसर पर कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करना है और विकास कार्यों को हर घर तक पहुंचना है जिससे विकास कार्यों का लाभ हर व्यक्ति को मिल सके इस अवसर पर माननीय मंत्री जी के साथ राज्य सहकारी संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मातवर सिंह रावत ,जिला सहकारी संघ के निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र रावत एवं थलीसैन मंडल अध्यक्ष नवीन जोशी आदि लोग मौजूद रहे