विजय बहुगुणा
देवप्रयाग(ब्यूरो)। नरेंद्रनगर वन प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगड़े एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, देवप्रयाग अनिल कुमार पैन्युली द्वारा आज माणिकनाथ राजि का वार्षिक कार्यालय निरीक्षण किया गया, माणिकनाथ राजि कार्यालय निरीक्षण के साथ-साथ, क्रू-स्टेशनों जिनमें ब्यासी क्रू-स्टेशन, देवप्रयाग क्रू-स्टेशन, फील्ड भ्रमण और मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम हेतु विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत वन्यजीवों की गतिविधियों की निगरानी हेतु लगाये गये A. I. Camera, G.S.M. Camera, कैमरा ट्रैप, एनाईडर, फॉक्स लाईट आदि उपकरणों का निरीक्षण किया गया।
वन प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगड़े द्वारा क्षेत्रान्तर्गत वन्यजीवों से आम जन-मानस की सुरक्षा हेतु गस्त बढ़ाने एवं प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ जन-जागरूकता कार्यक्रमों पर जोर दिया गया और वर्तमान समय में तापमान में बढोतरी एवं गर्मी को देखते हुये वनाग्नि सुरक्षा के प्रति विशेष सजगता बरतने हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें क्रू-स्टेशन कर्मियों द्वारा क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर गस्त करना,
प्रचार-प्रसार एवं जन-सम्पर्क कर ग्रामीणों को वनों की अग्नि से सुरक्षा के संबंध में सचेत करना तथा अग्नि घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर वनाग्नि को नियंत्रण करने हेतु निर्देशित किया गया। वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु वर्तमान समय में रेंज के अन्तर्गत 20 वनाग्नि सुरक्षा समितियों का गठन किया गया है तथा ग्रामीणों को जन-जागरूक करने हेतु वर्तमान तक 100 से भी अधिक वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी कर लोगों को जागृत किया जा रहा है। साथ ही पोस्टर पम्पलेट बाँटकर तथा बैनर लगाकर वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु जन-जागरूकता किया जा रहा है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वनाग्नि के प्रति सचेत करने हेतु लाऊडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को जन-जागरूक किया जा रहा है, जिससे वनों में अग्नि दुर्घटना को कम किया जा सके।
इसके अतिरिक्त ग्रामीणों से अनुरोध किया जा रहा है कि, वह खर-पतवार तथा आड़े आदि अब न जलायें, अति-आवश्यक होने पर सुबह के समय पर ही अपनी उपस्थिति में जलायें तथा जब तक आग पूरी तरह से समाप्त
न हो जाये तब तक वहीं पर ही बने रहें। इसके साथ ही वन विभाग आम जन-मानस से अपील करता है कि, वनों
की अग्नि से सुरक्षा हेतु वन विभाग को सहयोग दें तथा कोई भी व्यक्ति अथवा असमाजिक तत्व वन क्षेत्र में आगजनी
करते हुये दिखायी दे तो इसकी सूचना निकटस्थ वन चौकी, वन रेंज कार्यालय, अग्नि क्रू-स्टेशन अथवा टोल फ्री न0-18001804141 या 1926 पर दें। इसके अतिरिक्त Forest Fire Uttarakhand Mobile App पर भी सूचना दी जा सकती है।
प्रभागीय वनाधिकारी के निरीक्षण के दौरान वन क्षेत्राधिकारी माणिकनाथ रेंज मदन सिंह रावत, उप वन क्षेत्राधिकारी, डांगचौरा अनुभाग सुखदेव प्रसाद बडोनी सहित अन्य वनकर्मी, फायर वाचर एवं दैनिक श्रमिक आदि उपस्थित रहे।