देहरादून(ब्यूरो)। जिलाधिकारी सविन बंसल शराब की और रेटिंग की शिकायतों पर आबकारी विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज आबकारी की टीम द्वारा ओवर रेटिंग की शिकायत पर अंग्रेजी मदिरा की दुकान जाखन, ट्रांसपोर्ट नगर, शास्त्री नगर एवं कुलड़ी मसूरी में छापेमारी की गई, जिसमे ओवर रेटिंग पाए जाने पर जाखन एवं ट्रांसपोर्ट नगर का 75-75 हजार तथा मदिरा की दुकान शास्त्रीनगर एवं कुलड़ी मसूरी 50-50 हजार का चालान किया गया।