उत्तरकाशी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में चार धाम यात्रा को लेकर प्रस्तावित मॉक ड्रिल के संबंध में जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें टेबल टॉप एक्सरसाईज से पहले विभागीय कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण करने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन तंत्र को तत्पर बनाए रखने लिए लिए इस तरह की ड्रिल को गंभीरता से लिया जाय।
चारधाम यात्रा को लेकर आपदा प्रबंधन तंत्र की तैयारियों को लेकर आगामि 2 मई को मॉंक ड्रिल की जाएगी। इस सिलसिले में आगामी 30 अप्रैल को टेबल टॉप एक्सरसाईज कर मॉक ड्रिल के दौरान इंसीडेंट रिस्पॉंन्स टीमों को सक्रिय करने की तैयारी व रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, अपर जिलाधिकारी रजा अब्बा, एसडीएम डुंडा नवाजिश खलिक, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित सेना, आईटीबीपी, एनआईएम, एसडीआरएफ सहित विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारी उपस्थित रहे।