पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने वीसी के माध्यम से नमामि गंगे की जिला स्तरीय समिति की बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीटी पार्क के निर्माण व ट्रेंचिंग ग्राउण्ड की स्थिति को लेकर सम्बंधित उप-जिलाधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही नगर आयुक्त कोटद्वार व उपजिलाधिकारी श्रीनगर को डोर-टू-डोर कूड़ा वाहनों को जीपीएस से लैस करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता को मध्यनजर रखते हुए ईको टूरिज्म, फिशिंग, एकीकृत कृषि को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है ताकि नदियों की स्वच्छता के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय निवासियों की आर्थिकी में सुधार हो सके। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त कोटद्वार, एसडीएम श्रीनगर व यमकेश्वर को कूड़ा निस्तारण केन्द्र पर कूड़े का दैनिक रूप से संग्रहण, पृथक्कीकरण व निस्तारण हेतु कम्पेक्टर जैसे आवश्यक उपकरणों व बुनियादी सुविधाओं के संबंध में स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनजीटी के दिशा-निर्देशों के अनुपालन संबंधी रिपोर्ट डीएफओ के माध्यम से भेजी जायेगी। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त कोटद्वार, एसडीएम श्रीनगर को निर्देश दिये कि डोर-टू-डोर कूडा संकलन के लिए तैनात वाहनों को जीपीएस से लैस किया जाए।
बैठक में संबंधित उप-जिलाधिकारी व निकायों के अधिकारी सहित वन विभाग के अधिकारी वीसी के माध्यम से मौजूद रहे।