पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में हरेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल व पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत इस वर्ष हरेला पर 3 लाख 85 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसे जनांदोलन का रूप देकर चिन्हित स्थानों पर रोपित किया जाएगा।जिलाधिकारी ने अधिकारियों से नीचे के इलाकों में आम, लीची, कटहल और ऊपरी इलाकों में सिट्रस प्रजाति के फलदार वृक्षों व बड़े कैम्पस एरिया में शोभादार पौध रोपण को प्राथमिकता दिए जाने को कहा। जिलाधिकारी ने डीडीओ व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले वर्ष जिन पौधों का रोपण किया गया है, उसमें से कितने पौधे बचे हैं इसका आंकड़ा दो दिन के भीतर उपलब्ध कराएं।दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों पर प्रस्तावित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने लोनिवि व परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के लिए दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों का तीन दिन के भीतर चिन्हीकरण करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी व व्यक्ति को चिन्हित करने के लिए जॉइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में समिति का गठित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पौधरोपण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति का नाम मुख्यमंत्री द्वारा पुरुस्कृत किये जाने के लिए प्रस्तावित किया जाएगा।जिलाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्रों में वृहत वृक्षारोपण कर सिटी पार्क विकसित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सिडकुल एरिया के खाली स्थानों पर वृहत वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जॉइंट मजिस्ट्रेट अनामिका सिंग, प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिका जोशी, डीएफओ सिविल सोयम प्रदीप कुमार, डीडीओ मनविंदर सिंह, सीओ अनुज कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, खनन अधिकारी रवि नेगी, अधिशासी अभियंता लोनिवि दिनेश बिजलवाण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।