पौड़ी गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर जिला मुख्यालय स्थिति मुख्य कोषागार का वार्षिक सत्यापन किया। सत्यापन में डबल लॉक में रखी सभी स्टाम्प, अभिलेख व बहुमूल्य वस्तुयें यथावत व सही पायी गई। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद ने स्टाम्प, अभिलेख व बहुमूल्य वस्तुओं की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।