विजय बहुगुणा
पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वाधान में जनता इंटर कॉलेज किमसार में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं का निस्तारण किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभाविंत किया गया।
मंगलवार को आयोजित शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि दूर-दराज गांवों के लोगों को योजनाओं का लाभ दिये जाने के लिए शिविरों का आयोजन बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, हमारा ऐसा प्रयास है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष समस्याओं का संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा 06 स्थाई प्रमाण पत्र, 03 आय प्रमाण पत्र, 03 जाति, 02 पर्वतीय, कृषि विभाग द्वारा 08 कृषि यंत्र, 09 पीएम किसान सम्मान निधि और 07 किसानों के आधार सही करवाये गये। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 04 दिव्यांग प्रमाण पत्र और 43 की आंखों का जांच व 48 का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। वहीं विद्युत विभाग द्वारा 02 के नाम संशोधन, 02 कनेक्शन सही और 2 विद्युत पोलों को ठीक किया गया। इसके अलावा जल संस्थान, समाज कल्याण, पूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा भी क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया।
शिविर में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, खंड शिक्षाधिकारी के.एस. टोलिया, सहायक खंड विकास अधिकारी के.एस. रावत, उद्योग विभाग से आर.पी. आर्य सहित अन्य अधिकारी व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।