उत्तरकाशी(ब्यूरो)। चिन्यालीसौड़ में जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी की महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह रावत ने की। बैठक में नगर कांग्रेस कमेटी चिन्यालीसौड़ एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिन्यालीसौड़ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक के शुभारंभ पर जिलाध्यक्ष प्रदीप रावत जी का गरिमामय स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन को और अधिक मजबूत, सक्रिय एवं जनता से सीधे जुड़ाव बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत ने कहा कि
“संगठन की शक्ति ही जनता की उम्मीदों की आवाज बनती है। कांग्रेस पार्टी हमेशा जनहित के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी। हमें प्रत्येक कार्यकर्ता को जनता की समस्याओं के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा।”
इस दौरान भाजपा की जनविरोधी नीतियों से नाराज होकर कई लोगों ने कांग्रेस की विचारधारा में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष ने सभी नव-प्रवेशी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए इसे कांग्रेस के बढ़ते जनसमर्थन का प्रतीक बताया।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष जसबीर चौहान, राजेंद्र गुसाईं, नवीन भंडारी, महावीर रावत, थौलधार ब्लॉक अध्यक्ष श्रीपाल पंवार, प्रशांत रांगड़, व्यापार मंडल चिन्यालीसौड़ के अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल, त्रेपन लाल, श्रीमती बीना चौहान, श्रीमती ममता, श्रीमती रामी चौहान, तुल्याड़ा की प्रधान श्रीमती सुनीता परमार सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।