उत्तरकाशी(ब्यूरो)। बरसात व आपादा सीजन को देखते हुये जिला आपादा प्रबन्धन विभाग द्वारा दमकल कर्मियों को आपदा किट उपलब्ध करवायी गयी हैं। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र उत्तरकाशी की ओर से उपलब्ध करवायी गयी आपादा किटों को आज पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा दमकल कर्मियों को वितरित किया गया। अग्निशमन विभाग के सभी कर्मियों को बरसात व आपदा सीजन के दौरान मुस्तैदी बरतते हुये प्राकृतिक/दैवीय आपदाओ के समय त्वरित रिस्पांस करने की हिदायतें दी गयी।
उक्त अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार, जिला आपादा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे।