श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। बेस चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो में अब सात रंगों की चादरें बेडों पर बिछाई जायेगी। जिसके लिए बेस अस्पताल प्रशासन ने सतरंगी चादरें मंगा दी है और हर वार्डो में हर दिन अलग-अलग रंग की चादरें बिछनी शुरु हो गयी है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पूर्व में निरीक्षण के दौरान हर दिन अलग-अगल चादरें बिछाने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिये थे, जिस पर अस्पताल प्रशासन ने तत्काल अमल करते हुए वार्डो में कलर कोडेड की व्यवस्था शुरु कर दी है। ताकि मरीजों एवं उनके तीमारदारों द्वारा चादरें ना बदलने जाने की शिकायतें ना हो तथा मरीज व उसके तीमारदार इलाज के समय सन्तुष्ट रहे। इससे सभी वार्डो में एक बेहतर व्यवस्था बनेगी।
बेस अस्पताल प्रशासन द्वारा हर दिन बेडों में अलग-अलग चादरें बिछाने की पहल को मरीजों द्वारा भी बहुत ही अच्छा कदम बताया जा रहा है। मरीजों का कहना है कि हर दिन अस्पताल के बेड पर अलग-अलग रंग की चादरें बिछी हुई दिख रही है। जिससे वार्डो में एक नयापन भी दिखाई दे रहा है। अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी वार्ड, सिजेरियन वार्ड, शिशु वार्ड, मेडिसिन, आर्थो, ईएनटी, नेत्र, डायलिसिस, श्वास रोग समेत सभी वार्डो के बेड में हर दिन अलग-अलग सात रंग की चादरें बिछाने का कार्य शुरु करवा दिया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि माननीय चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जी के निर्देशों पर मरीज हित मे यह विशिष्ट कार्यवाही अमल मे लाई गई है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि मरीज हित मे हर दिन बेड पर धुली व स्वच्छ चादर रहेगी। इससे मरीज की शीघ्र रिकवरी मे भी फायदे के साथ – साथ पुन: संक्रमण की संभावना भी नही रहेगी । बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि बताया कि सात दिनों के लिए सात कलर की चादरें मंगाई है और वार्डो से आई डिमांड के अनुसार चादरें मुहैया करा दी गई है। जबकि वार्ड में किस दिन कौन से रंग का चादर बिछाया जाएगा, इसकी सूचना भी बोर्ड पर प्रदर्शित किया गया है। माननीय मन्त्री जी के निर्देशानुसार मरीजो को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा के मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने अस्पताल में पहुंचकर वार्डो में अलग-अलग कलर की चादरें बिछाये जाने की पहल का स्वागत किया। कहा कि माननीय मन्त्री जी द्वारा मरीज हित में यह एक अभिनव पहल की गई है। इन रंग की चादरें मिलेगी बिछी- अस्पताल के वार्डो में सोमवार को सफेद रंग की चादर, मंगलवार को गुलाबी, बुधवार को हरे, गुरुवार को पीले, शुक्रवार को बैंगनी, शनिवार को नीले और रविवार को हल्का भूरे कलर की चादरें बेडों पर बिछी मिलेगी।