उत्तरकाशी(ब्यूरो)। वांछित अपराधी / वारंटियों की धरपक्कड हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना धरासू पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय सीजेएम उत्तरकाशी द्वारा धारा 125 सीआरपीसी के अंतर्गत जारी में वारंट की तामील करते हुये वांछित अभियुक्त नरेंद्र पुत्र दलपति निवासी ग्राम छैजूला थाना धरासू को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।