रुद्रप्रयाग(ब्यूरो)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत अधिकारियों व कार्मिकों को मा. मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया है। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून मे ध्वजारोहण के उपरांत आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर जनपद में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने मेडल पहनाकर अलंकृत किया।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ़ विशाखा अशोक भदाणे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने सम्मानित पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह सम्मान संपूर्ण जनपद का सम्मान है। यह जनपद के लिए गौरव का क्षण है तथा इससे जनपद में नियुक्त पुलिस कार्मिक एवं अन्य कर्मचारी भी प्रोत्साहित व प्रेरित होंगे। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल को यह सम्मान श्री केदारनाथ धाम यात्रा संचालन में बेहतरीन प्रदर्शन करने तथा जनपद में आपदा एवं सामान्य दिनों में क्राइसिस मैनेजमेंट सहित बेहतर पुलिसिंग के लिए दिया गया है।