देहरादून। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वर्ष 2019 में गढ़वाल संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। मनीष पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता मेजर जनरल (सेनि) भुवन चंद्र खंडूड़ी के पुत्र हैं। इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर पार्टी अपने प्रत्याशियों का एलान कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस से नेताओं का जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता रहे मनीष खंडूड़ी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट में कहा कि वह स्वेच्छा से त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं। मेरा यह निर्णय बिना किसी व्यक्तिगत हित अथवा अपेक्षा से लिया गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन कर रही है। लंबे समय से कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार था, लेकिन इससे पहले ही पार्टी के एक कद्दावर नेता ने अपना इस्तीफा थमा दिया है।